जामताड़ा, मार्च 1 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जसीडीह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01 और 02 के बीच फुट ओवर ब्रिज शुरू करने (लॉन्च करने) ,मथुरापुर-शंकरपुर सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 24 और सिमुलतला-घोरपारन सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 36 के निर्माण तथा 02.03.2025 (रविवार) को आसनसोल मंडल के सिमुलतला स्टेशन सीमा पर फुट ओवर ब्रिज को हटाने के संबंध में पावर और यातायात ब्लॉक के कारण ट्रेन परिचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है। इन ट्रेनों को किया गया रद्द: * 63209 देवघर-पटना मेमू, * 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, * 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू,* 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, * 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, * 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू (01 मार्च, 2025 को), * 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, * 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, * 63545 अंडाल-जसीडीह मेमू, * 63546 ...