देवघर, जनवरी 16 -- जसीडीह। आसनसोल रेल मंडल को रेल विकास की बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। हावड़ा-आनंद विहार और सियालदह-बनारस के बीच चलने वाली यह ट्रेनें आसनसोल मंडल होकर संचालित होंगी। इससे पूर्वी भारत से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा। साथ ही आम यात्रियों को किफायती और आरामदायक यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा। अमृत भारत एक्सप्रेस को लंबी दूरी की यात्रा को सुरक्षित, सुलभ और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह ट्रेन खासतौर पर सामान्य यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है। आधुनिक कोच, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधा को प्राथमिकता इस ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं हैं। आसनसोल रेल मंडल के ...