देवघर, मई 23 -- देवघर कार्यालय संवाददाता। भारत के रेलवे बुनियादी ढांचे को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत देश भर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें झारखंड के देवघर में शंकरपुर रेलवे स्टेशन और पश्चिम बंगाल में पानागढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। दोनों पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में हैं। इस अवसर पर स्थानीय उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रमुख उन्नयन के साथ किया गया है शंकरपुर स्टेशन का पुनर्विकास : शंकरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो. (डॉ.) सौरभ वार्ष्णेय, आसनसोल डिवीजन/प...