दुमका, सितम्बर 13 -- दुमका। आसनसोल डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम स्पेशल सैलून से शुक्रवार की शाम में दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद कोयला यार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने अधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। कोयला यार्ड का निरीक्षण करने के बाद वे रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। रनिंग रूम लोको पायलट व गार्ड के लिए एक आराम करने की जगह है। रनिंग रूम में ड्यूटी के बीच आराम करते है। एडीआरएम ने रनिंग रूम में बिस्तर सहित अन्य कई की सुविधा उपलब्ध है या नहीं सभी चीजों को बारीकी से देखा और दिशा-निर्देश दिया। बता दें कि दुमका रेलवे स्टेशन के कोयला यार्ड में धूलकण से लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 5 स्प्रिंकलर मशीन (पानी छिड़काव मशीन) उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने यार्...