देवघर, जून 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में द्विसाप्ताहिकी ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह व मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण 11 और 15 जून को 4 घंटे यानी 14 से 18:30 तक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। जिस कारण विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में नयी व्यवस्थाएं की गई है। ट्रेन नंबर- 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू 11 और 15 जून को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर- 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू का ब्लॉक दिनों में आसनसोल में ही संक्षिप्त समापन, संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेशन) होगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू और ट्रेन नंबर-12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को क्रमशः 75 मिनट और 30 ...