देवघर, जून 2 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आसनसोल झाझा रेलखंड पर रविवार को 4 घंटे का यातायात ब्लॉक के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान राजधानी, जनशताब्दी, पटना पुरी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। जिससे हजारों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर घंटो फंसे रहे। विशेषकर जसीडीह आसनसोल झाझा रेलवे रूट पर चलने वाली तीन मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं दो मेमू ट्रेन को आसनसोल तक ही आवागमन की गयी। इस दरम्यान हावड़ा दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 59 मिनट, हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, हावड़ा पटना स्पेशल 1 घंटे 30 मिनट, पटना पूरी स्पेशल 1 घंटे 30 मिनट समेत अन्य ट्रेनों का विलंब से चलने की सूचना बताई गई है। रेल सूत्रों के हवाले जसीडीह मधुपुर रेल खंड के बीच शंकरपुर स्टेशन पर पुराने एफओबी को ...