देवघर, जून 19 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत आसनसोल-झाझा रेलखंड पर बुधवार को साढ़े चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिस कारण जसीडीह स्टेशन पर हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे। रेल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या- 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू सवारी गाड़ी रद्द रही। वहीं गाड़ी संख्या- 63509/63510 वर्धमान-झाझा-वर्धमान रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या- 63564 जसीडीह-आसनसोल मेमू और भागलपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेस, आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब से चली। रेल सूत्रों के अनुसार जसीडीह-मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन ट्रैक रेल...