बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- आसनसोल-गया के बीच शेखपुरा होकर चली मेमू स्पेशल ट्रेन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने आसनसोल से गया के बीच शेखपुरा और नवादा मार्ग से एक दिवसीय मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन सोमवार को मात्र एक दिन के लिए रवाना हुई। ट्रेन अपने समय से 20 मिनट की देरी से शेखपुरा स्टेशन पहुंची। बताया गया कि ट्रेन संख्या 03515 आसनसोल-गया मेमू स्पेशल सोमवार को आसनसोल स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन मधुपुर, किऊल और शेखपुरा होते हुए रात्रि में गया पहुंची। वापसी में ट्रेन संख्या 03516 गया-आसनसोल मेमू स्पेशल रात्रि 12:50 बजे गया से खुलकर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा होते हुए आसनसोल जाएगी। रेलवे सू...