नवादा, नवम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आसनसोल से गया के लिए शेखपुरा-नवादा हो कर चली स्पेशल ट्रेन सोमवार को देर शाम नवादा पहुंची। 10 नवम्बर को गाड़ी संख्या 03515 आसनसोल-गया स्पेशल ट्रेन दोपहर 01:00 बजे आसनसोल से खुली। 11 नवम्बर को मध्य रात्रि 12:50 बजे गया जंक्शन से खुल कर नवादा स्टेशन यह ट्रेन अहले सुबह 03:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मानपुर, तिलैया, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, लक्खीसराय, किऊल समेत जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर जंक्शन व चित्तरंजन यह मेमू रेक की चलायी गयी ट्रेन के ठहराव की व्यवस्था की गयी है। इन दिनों लगातार ट्रेनों पर चल रही भारी भीड़ से बचाव को लेकर यह स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। आसनसोल-गया स्पेशल ट्रेन से मिलेगा बड़ा लाभ: यात्रियों को मिलेगी राहत नवादा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल और गया के...