मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर से आसनसोल जाने वाले 13508 आसनसोल एक्सप्रेस का कोच इंडिकेटर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गड़बड़ा गया। कोच इंडिकेटर पर अंकित सीरियल नंबर से एक बोगी आगे जाकर ट्रेन रुकी। अपने कोच का कोच इंडिकेटर के हिसाब से इंतजार कर रहे यात्रियों में आपाधापी मच गई। उन्हें अपने कोच तक जाने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। मालूम हो कि आसनसोल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर अहले सुबह 3:52 बजे करीब 50 मिनट की देरी से पहुंची थी। हालांकि पांच मिनट के निर्धारित ठहराव के बाद समस्तीपुर के लिए रवाना हो गई। ऑपरेटिंग के पदाधिकारी ने कहा कि इसकी शिकायत यात्रियों ने नहीं की है। फिर भी वह अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...