जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने रविवार को रद्द कर दिया था जिससे टाटानगर स्टेशन पर सैकड़ो यात्रियों को दिक्कत हुई जबकि सोमवार को टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन का परिचालन रद्द होगा। बताया जाता है कि विभिन्न जगहों पर लाइन मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने ब्लॉक किया है। इससे कोल्हान और पश्चिम बंगाल मार्ग की ट्रेनों का परिचालन कई दिनों से अस्त-व्यस्त है। हावड़ा से टिटलागढ़ और कांटाबाजी एक्सप्रेस भी 8 और 9 सितंबर को राउरकेला से लौटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...