सिमडेगा, जुलाई 20 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। मोय पुलिस मोर पुलिस के तहत पाकरटांड़ के आसनबेड़ा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कुरडेग के गडि़याजोर में भी शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। हालांकि दोनों ही स्थानों में लगे शिविर में एक भी आवेदन जमा नहीं हुए। बताया गया कि रविवार को ओड़गा के जोनोदा में एवं ठेठईटांगर के दुमकी पंचायत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम लगाया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...