दुमका, मई 18 -- रानेश्वर। आसनबनी बाजार से दिगलपहाड़ी डैम तक बने रोड जर्जर हो गया है। जबकि इस महत्वपूर्ण रोड से दर्जनों गांव के ग्रामीणों के आवाजाही निरंतर जारी रहती है। इसी रोड से दिगल पहाड़ी डैम पहुंची जा सकती है। रोड की लंबाई करीब 3 किमी है। दिगल पहाड़ी डैम से निकली गई नहर इसी पथ के किनारे मौजूद है। सिंचाई विभाग के इंजीनियर, कर्मचारी इसी रोड को सर्विस रोड के रूप में इस्तेमाल करते है। डैम की नहर की गेट खोलना,बंद करने के लिए इसी रोड से कर्मचारी अधिकारी डैम पहुंचते है। वाबजूद इसके रोड की स्थिति जर्जर हो गया। मौजूदा समय मे यह महत्वपूर्ण रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है। जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। कई वर्ष पूर्व पथ प्रमंडल विभाग की और से इस पथ की जीर्णोद्धार की गई थी। ग्रामीणों का आरोप...