घाटशिला, फरवरी 16 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पंचम रात्रि अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ आगामी 18 मार्च से आयोजित किया जाना है। इसको लेकर ग्रामीण अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन मंडली बंगाल के बांकुड़ा से आ रहे हैं। प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं के लिए महाभोग का भी वितरण किया जाएगा। अखंड हरिनाम संकीर्तन को सुनने एवं देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आसबनी गांव पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...