धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बलियापुर के आसनबनी में सेल के जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने डीसी को पत्र लिखा है। उन्होंने अधिग्रहण रोकने की मांग की है। मरांडी ने डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि अमृत महतो एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदन में बताया गया है कि बलियापुर अंचल के आसनबनी में 41.99 एकड़ जमीन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है। यह जमीन खेती के लिए बहुत अनुकूल है। इसमें किसान रबी एवं खरीफ फसलों की खेती कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। ग्रामीणों की ओर से जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध बलियापुर अंचल कार्यालय में आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि के तीन मौजा कालीपुर...