घाटशिला, नवम्बर 28 -- पोटका, संवाददाता। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के आसानबनी पंचायत प्रांगण में चार पंचायत आसनबनी,हाथीबिंदा,कुलडीहा व डोमजुड़ी का सेवा अधिकार सप्ताह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करने का माध्यम है। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, आवास, राशन, कृषि-लाभ, स्वास्थ्य सेवाएँ, आय सृजन योजनाएँ आदि की विस्तृत जानकारी दी। विधायक ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर एवं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।...