आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे( एनएच 33) के आसनबनी स्थित होटल टाटा हाइवे पर 20 नवंबर की रात बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने आजादनगर थाना क्षेत्र के मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड न0 5 के रहने वाले मो० शहबाज आलम एवं ओल्ड पुरुलिया रोड न0 15 के रहने वाले मो0 शाहिद रजा तथा मानगो के जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद के मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि फायरिंग मामले में शामिल अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत टाटा होटल हाइवे के संचालक से कुछ युवकों ने 18 नवंबर की रात हुई मारपीट की सीसीटीवी फुटेज मांगने पर उसे नहीं देने पर युवकों ने...