दुमका, अगस्त 3 -- रानेश्वर। बरमसिया-रघुनाथपुर मुख्य पथ के आसनबनी बाजार के समीप एक विशाल बरगद की वृक्ष गिर गया है। वृक्ष सुबह करीब 5 बजे गिरी है। उस वक्त रोड से होकर वाहनों की आवाजाही कम थी। लिहाज एक बड़ा हादसा टल गया। वृक्ष मुख्य पथ के साथ सुशील देवी की घर को भी चपेट में ले लिया है। और सुशील देवी के8 घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्य पथ पर वृक्ष के गिरने से मुख्य पथ से आवाजाही अवरुद्ध हो गया है। हालांकि बाजार मोड़ से बैंक रोड होते हुए वाहनों की आवाजाही जारी है। जबकि बड़ी वाहन को इस रोड से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग अविलंब मुख्य पथ से वृक्ष के9 हटाकर आवाजाही सामान्य करने की मांग किया है। अत्यधिक बारिश के कारण बरगद की वृक्ष जड़ समेत उखड़ कर रोड पर गिर पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...