धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सेल के टासरा प्रोजेक्ट को लेकर आसनबनी में उठे विवाद के बाद वहां के रैयतों ने डीसी से मिलकर अपनी मांगों को रखा। रैयतों ने कहा कि वह किसी भी हालत में अपनी जमीन सेल को नहीं देना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें निरंतर डराया-धमकाया जा रहा है और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। रैयतों ने डीसी से सुरक्षा की मांग के साथ-साथ दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की भी अपील की। मंगलवार को शारदा सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पीड़ित रैयत डीसी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने साथ हो रहे मानसिक, सामाजिक और प्रशासनिक उत्पीड़न की व्यथा बताई। शारदा सिंह ने डीसी को कहा कि प्रशासनिक चूक या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और तेज जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।...