घाटशिला, दिसम्बर 27 -- जादूगोड़ा। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन एवं सहीद वीर निर्मल महतो की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एग्यारह जनवरी 2025 को पोटका प्रखंड के आसनबनी के कारगिल चौक पर एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। वही इसके सफल आयोजन को लेकर कारगिल चौक में एक बैठक अध्यक्ष भूपति महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। हालाकि इस रक्त दान शिविर को लेकर एक समिति का भी गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष कुनूराम मुर्मू, उपाध्यक्ष जितराई मुर्मू, सचिव धनंजय महतो, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह सरदार के रूप में चयन किया गया। वही इस शिविर को सफल बनाने को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...