दुमका, जुलाई 1 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ धाम में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर जुटी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को पुलिस बल और मंदिर के सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर तैनात थे। वहीं मंदिर परिसर का उत्तर दरवाजा बंद रखा गया था। श्रद्धालु संस्कार मंडप हाथी द्वार के रास्ते बाबा बासुकीनाथ मंदिर में कतार से प्रवेश कर रहे थे। बताते चलें कि आषाढ़ शुक्ल पंचमी पर सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर पूर्वाहन तीन बजे भोर को खोला गया। इसके बाद गर्भगृह की साफ सफाई के पश्चात नागेश ज्योतिर्लिंग की प्रभातकालीन पूजा की गई। सरकारी पुजारी के द्वारा विघ्नहर्ता श्रीगणेश की अर्चना के पश्चात नंदीश्वर आदि शिवपार्...