साहिबगंज, जुलाई 6 -- साहिबगंज । आषाढ़ शुक्ल एकादशी पर रविवार को मारवाड़ी समाज की ओर से खाटूवाले श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई । यह यात्रा चौक बाजार डाकीनाथ मंदिर के ठाकुरबाड़ी से शुरू हुई । इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालू शामिल हुए। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालू बाबा के गीत गुनगुनाते हुए चल रहे थे। निशान यात्रा का समापन पुरुषोत्तम गली स्थित खाटू श्री श्याम मंदिर में हुई। यहां खाटू वाले श्याम का शीश स्थापना है । मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना की गई । पूजन मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पूजा अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। बाद में खाटू श्री श्याम की ज्योत हुई एवं भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि भगत, उपाध्यक्ष आशीत अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष शंकर खंडेलवाल ,रमेश नारसरिया,र...