जौनपुर, जुलाई 5 -- जौनपुर, संवाददाता। आषाढ़ मास में उड़ रही धूल देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें झकलने लगी हैं। समुचित बारिश नहीं होने से धान समेत खरीफ की अन्य फसल भी प्रभावित हैं। मौसम विज्ञानियों ने 27 जून से पांच जुलाई तक अच्छी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की थी। लेकिन जिले के किसी क्षेत्र में हल्की बारिश तो कहीं बूँदाबादी और कहीं धूप देखने को मिल रही है। जिले में इस साल धान की रोपाई एक लाख 53 हजार 641 हेक्टेयर में कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 10 हजार 243 हेक्टेयर में धान की बेहन डाली गई हैं। अभी तक 25 प्रतिशत से कम ही रोपाई हुई है। जबकि 50 प्रतिशत रोपाई हो जानी चाहिए थी। साधन संपन्न किसान ही किसी तरह पंप सेट के सहारे रोपाई कर रहे हैं। यहां हुई हल्की बारिश जिले में बारिश की हाल यह है कि शुक्रवार को दोपहर बाद शाहगंज, खेतासर...