मुंगेर, जुलाई 8 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है, लेकिन बांग्ला सावन शुरू हो गया है। 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन द्वादश ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिये देवघर जाने लगे हैं। देवघर जाने वाले कांवरियों में बंगाल के हैं। इन कांवरियों ने बताया कि हमलोग आषाढ़़ पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इधर विधिवत श्रावणी मेला शुरू होने में अब चार दिन बचे हैं। प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन निर्माण, पीएचईडी, आरसीडी समेत अन्य संबंधित विभागों ने अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया है। विभागीय अधिकारियों ने बचे हुए काम को 48 घंटे के भीतर पूरा कर लेने का दावा किया है। कांवरिया मार्ग में पुलिस एवं स्वास्थ्य शिविर बनाने का कार्य चल रहा है। कांवरियों के विश्राम के लिए धर्मशाला...