मधुबनी, जुलाई 1 -- हरलाखी। प्रखंड के हरसुवार गांव में ब्रह्मस्थान सह दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में ग्राम डीहवार का वार्षिक आषाढ़ी पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने पूर्ण विधिविधान पूर्वक करीब पांच लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा व रुद्राभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव की जयघोष व रामधुन भजन से गांव सहित आसपास के इलाकों में भक्तिमय माहौल बन गया। पूजा से पूर्व पौराणिक शहनाई धुन से ग्राम डीहवार का आवाहन किया गया। तदुपरांत आचार्य पंडित रघु झा ने पुजारी बिनय कुमार झा, जयसूदन झा, बौअन झा, भोगी मिश्र, जीवेश्वर झा, शुभचन्द्र झा को वरण व सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का संकल्प कराया। ग्रामीणों ने उत्साहित वातावरण में करीब पांच लाख पार्थिव शिवलिंग बना दिया। जिसकी पुजारियों ने विधिविधान पूर्वक ...