बलिया, मई 8 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन ही नहीं बल्कि संपूर्ण जीव जगत के सुचारू कार्य संचालन के लिए आवश्यक है। इसमें अहम भूमिका वृक्षों की है। इन्हें संरक्षित व विकसित करने लिए पूरी मानव जाति को जागृत होना होगा। यह बातें गुरुवार को नगर स्थित एक लाज में लोक भारती की ओर से हरियाली अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध नागरिक बैठक में समन्वयक गोपाल उपाध्याय ने कहीं। कहा कि ऐसे तो यूएनओ पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है लेकिन वह समय पौधरोपण के लिए कहीं से उपयुक्त नहीं है। ऐसे में लोक भारती ने सावन माह की आषाढ़ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक एक महीना हरियाली माह के रूप में संरक्षित किया है। इसमें मूल रूप से हरीशंकरी माला अभियान चलाया जाएगा, जो उप्र के चार चौरासी कोसी परिक्रमा पथ पर स्थापित किया जाएगा। श्रीकृष्ण चौधरी ने कहा...