लखीसराय, जून 21 -- बड़हिया, एक संवाददाता। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शक्तिधाम बड़हिया स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य अनुष्ठान 26 जून से 4 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित होगा। इस धार्मिक आयोजन में अयोध्याधाम से पधारे ख्यातिप्राप्त कथावाचक सुमन भाई श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं से सराबोर करेंगे। आयोजन से पूर्व 25 जून को नगर में भव्य संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां तेज़ी से चल रही है। कथावाचक ने कहा कि मां बाला त्रिपुर सुंदरी की सेवा में समर्पित यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा बल्कि क्षेत्र में धार्मिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा। श्रद्धालुओं में कथा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख...