अलीगढ़, जून 25 -- गोधा, संवाददाता। आषाढ़ के दूसरे मंगलवार को शीतला माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं माता का श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। श्रद्धालुओं ने मुराद पूरी करने के लिए नारियल चढ़ाए, पूजा-अर्चना करके मंदिर के आसपास गरीबों को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। मंगलवार को लगने वाला यह अभी आषाढ़ मास दूसरा मेला है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पुलिस प्रशासन भीड़ व यातायात को नियंत्रित करने में तत्पर रहा। गर्मी और उमस को देखते हुए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई। इस मेले में पुरानी रीति रिवाज जैसे हाथ पर नाम लिखवाना और अपने इष्ट देवी-देवताओं के टैटू बनवाना प्रमुख रहता हैं। मेले में सबसे ज्यादा टैटू की दुकान देखने को मिलीं। शीतला माता के मंदिर प...