हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। बुधवार को आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही ब्रजघाट, पूठ घाट और खादर के कच्चे घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। दोपहर तक दो लाख से अधिक भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा सभा आरती स्थल के पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह से ब्रजघाट गंगा में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा समेत दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने पूरी श्रद्धा के साथ आस्था की डुबकी लगाई और गंगा माता की आरती कर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने घाटों पर पिंडदान और तर्पण कर अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि आषाढ़ अमावस्या को पवित्र और मोक्ष...