हापुड़, जून 24 -- आषाढ़ अमावस्या के पावन पर्व पर आज (बुधवार) को ब्रजघाट में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। ब्रजघाट, कच्चे घाट और पूठ घाट पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मंगलवार की रात से ही विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, निजी वाहनों से गंगा तट की ओर रवाना हो गए हैं। पंडित रमाशंकर तिवारी ने बताया कि आषाढ़ अमावस्या के दिन पूर्वजों को याद किया जाता है और उनके लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध जैसे धार्मिक कार्य किए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम 06 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 25 जून बुधवार शाम 04 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेक...