कोडरमा, जून 29 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड में विगत एक सप्ताह से छुटपुट बारिश से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है। पूर्व मुखिया किसान बीरेंद्र पासवान ने बताया कि खेती शुरू करने के पूर्व सभी पंचायतों में आषाढ़ी पूजा लोग करते हैं। पूजा में बकरे की बलि दी जाती है। चार दिन पहले उरवां में आषाढ़ी पूजा हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में आगे-पीछे दिन तय कर पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी किसान हल लेकर अपने-अपने खेतों में उतरने के पहले इस आषाढ़ी पूजा करते हैं, इस पूजा का बड़ा हीं ऐतिहासिक महत्व है। अच्छी वर्षा व खेती को लेकर इस पूजा को की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी धूप ठीक तरह से नहीं खिलने व खेतों में पानी रहने की वजह से किसान खेत में नहीं उतर पा रहे हैं। दो-चार दिनों में सभी किसान खेत में उतर जायेंगे। इधर चंदवारा ...