लातेहार, जून 26 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्राम केचकी में पूर्व की तरह इसवर्ष भी श्रद्धालुओं ने आषाढ़ी अमावस्या पर महादेव शिव की वार्षिक पूजा-अर्चना की। मौके पर पुजारी श्यामनाथ पाठक ने आषाढ़ अमावस्या की महिमा बताते भक्तों को महादेव शिव और पार्वती की बहुत ही मार्मिक और रोचक कथा सुनाई।पुजारी पाठक ने कहा कि हिंदू धर्म में आषाढ़ अमावस्या का खास महत्व है।इसदिन उपवास रख विधिवत पूजा-अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो कृपा बरसाते हैं। जिससे लोगों के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और जीवन खुशहाल होता है।उन्हें जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है।पूजा में सनातनी विजय ठाकुर, मनोज, मुकेश,अमित,अनुज आदि ने भरपूर सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...