पलामू, अक्टूबर 8 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू प्रखंड के सिलदिली पंचायत में ठेकहि के ग्रामीणों ने गांव से ऊपर दामर तक करीब दो किलोमीटर सड़क श्रमदान से बनवाकर एक मिसाल पेश कर दिया। ग्रामीण लव कुमार विश्वकर्मा, बालमुकुंद पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालात से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से जिले के सांसद व क्षेत्रीय विधायक से कई बार अवगत कराकर सड़क की हालत सुधारने की गुहार लगाई गई लेकिन वहां से सिर्फ व सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से मिली निराशा के बाद ग्रामीणों ने छह अक्तूबर को ठेकहि शिव मंदिर में एक बैठक कर सड़क की स्थिति पर चर्चा करते हुए आपसी सहयोग से सड़क बनवाने की कार्य योजना तैयार की और आज करीब दस ट्रैक्टर व जेसीबी लगाकर मरम्मति शुरू करा दिया है। मुखिया रीता देवी ने सबसे...