रामगढ़, सितम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति के सभापति अरूप चटर्जी गोला डाक बंगला स्थित गुनगुन पैलेस पहुंचे। उनके साथ समिति के सदस्य विधायक ममता देवी व विधायक उज्ज्वल कुमार शामिल थे। यहां पहुंचे आश्वासन समिति को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नेताओं के प्रति आभार जताते हुए उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। सभापति ने कहा कि विधान सभा में उठाए गए वैसे मामलों को जिसे सरकार ने निष्पादन का आश्वासन दिया है। वैसे मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादिन किया जाएगा। सभापति ने कहा कि समिति का उद्देश्य जनता से जुड़े मुद्दों और सरकार के आश्वासनों पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करना है। विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकारी आश्वासन समिति जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से समीक्...