सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर ने लखनऊ में आश्वासन समिति की बैठक में बस अड्डा निर्माण कार्य का मुद्दा उठाया और निर्माण कार्य को उच्च वरीयता देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु कराए जाने की मांग की। मंगलवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में विधायक राजीव गुम्बर ने प्रमुख सचिव परिवहन अमित गुप्ता व यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् सहारनपुर से बस अड्डे के निर्माण हेतु भूमि क्रय की जा चुकी है। भूमि क्रय किये जाने के उपरान्त अभी तक बस अड्डा निर्माण की कोई प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हो सकी है। जिस कारण से मामलें में अनावश्यक विलंब हो रहा है। महानगर में अलग अलग स्थानों से बसों का संचालन हो रहा है जिसके कारण यात्रियों को...