कोटद्वार, जुलाई 23 -- नगर निगम के अंतर्गत कौड़िया स्थित नार्थ कार्बेट रिसोर्ट के संचालन को लेकर नागरिक मंच का रिसोर्ट परिसर में चल रहा क्रमिक अनशन प्रशासन की सकारात्मक कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से मंच के सदस्य रिसोर्ट के संचालन को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। सदस्यों का कहना था कि करोड़ों का बजट खर्च करने के बाद भी देख रेख के अभाव में रिसोर्ट का भवन खंडहर बनता जा रहा है। मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी ने बताया कि मंच के अनशन को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने रिसोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी के इस संबध में सकारात्मक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मंच ने अनशन समाप्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...