सहारनपुर, जून 24 -- बडगांव। गांव अंबेहटाचांद में यूरिया किल्लत, हाईटेंशन बिजली लाइन स्थान्तरित करने व निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे के बराबर में सर्विस मार्ग ,बकाया गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे किसानों को तहसीलदार रामपुर ने आश्वासन देकर समाप्त करा दिया। किसानों ने एक माह में मांगों पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गांव अंबेहटाचांद में किसान सहकारी समिति में भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसान यूरिया किल्लत, हाईटेंशन बिजली लाइन स्थान्तरित करने व निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे के बराबर में सर्विस मार्ग ,बकाया गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर पिछले 13 दिन से धरनारत है। सोमवार को तहसीलदार रामपुर जितेंद्र कुमार ने धरना स्थल पर किसानों से वार्ता कर एक माह में ...