बेगुसराय, जून 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आठ सूत्री मांगों के समर्थन में योग प्रशिक्षक सोमवार से कलेक्ट्रेट के समीप बेमियादी अनशन पर बैठ गये। अनशन पर योगाचार्य गुड़ाकेश के साथ चंदन कुमार, दुलार कुमार, इंदु कुमारी समेत 15 लोग शामिल हुए। योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार सदर अस्पताल के डीपीएम की मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी अनशनकारियों का समर्थन किया। योगाचार्य ने कहा कि 21 नवम्बर 2024 के आंदोलन में सदर एसडीओ और डीपीएमओ नसीम रजी ने जूस पिलाकर 15 दिनों के अंदर आंदोलनकारी योग प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का वादा किया था लेकिन यह वादा झूठा निकला। 12 दिसंबर 24 को डीएम ने सभी योग प्रशिक्षक की उपस्थिति में सिविल सर्जन और डीपीएमओ को आंदोलनकारी योग प्रशिक्षकों को बहाल कर नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया था लेकिन ...