बलरामपुर, अगस्त 24 -- विडंबना पचपेडवा, संवाददाता। पचपेड़वा क्षेत्र के जर्जर सड़कों की सुधि जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र की सड़कें इतनी जर्जर हैं कि सड़क कम गड्ढे अधिक नजर आ रहे हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढों का पता नहीं चल पाता जिसके चलते आए दिन बाइक व साइकिल सवार उसमें फंसकर चोटिल होते रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। विद्यालय जा रहे बच्चे अक्सर सड़क गड्ढों में फंसकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े, बैग आदि कीचड़ व गंदे पानी में सन जाते हैं। विवश होकर उन्हें वापस घर लौटना पड़ता है। यही नहीं इस मार्ग पर एंबुलेंस भी हिचकोले खाते हुए चलते हैं, जिसके चलते मरीजों की हालत और भी गंभीर हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी प्रसव के दौरान अस्पताल जा रही महिलाओं को होती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार जिम्मेदा...