रुडकी, मई 16 -- साधन समिति सचिव परिषद और सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों का शुक्रवार को तीसरे दिन जिला सहकारी बैंक पर चल रहा धरना-प्रदर्शन स्थगित हो गया है। प्रदर्शनकारियों को बैंक प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर उनकी सीडीओ से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया। जिले के साधन समिति सचिव परिषद और सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों का बीटीगंज स्थित जिला सहकारी बैंक पर तीन दिन से धरना जारी है। पदाधिकारियों को कहना था कि अन्य जिलों की अपेक्षा हरिद्वार जिले में कैडर फंड कम दिया जा रहा है। अंशदान कम होने के चलते कार्मिकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है, लेकिन अधिकारी मामले में कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मजबूरी में ...