मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मनरेगा वॉच ने शनिवार से शुरू अनिश्चितकालीन धरना एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। मजदूरी भुगतान में देरी, काम नहीं मिलने, जॉब कार्ड से जुड़ी मांगों को लेकर धरना का आयोजन किया गया था। मनरेगा वॉच के जिला संयोजक संजय सहनी ने बताया कि डीडीसी सहित डीआरडीएम के अधिकारियों के एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया है। जिला संयोजक ने बताया कि संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना की घोषणा की थी। इसको लेकर दो सौ से अधिक मनरेगा मजदूर और संगठन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पहुंच गए थे। करीब दो घंटे बाद ही डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम और मनरेगा डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी के सामने एक सप्ताह में समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। तब सभी मजदूरों की सहमति के बाद धरन...