बिजनौर, सितम्बर 2 -- बढ़ापुर। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग स्थित पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत चक उदयचंद व सरदारपुर छायली के ग्रामीणों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को छठवें दिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली संपर्क मार्ग पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सरदारपुर छायली, चकउदयचंद, बहेड़ी और काशीवाला के ग्रामीणों का पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। सोमवार की शाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद गहलोत कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर उनको आश्वासन दिया कि इस बरसात तो आप लोग ऐसी स्थिति से ही गुजरेंगे, लेकिन अगली बरसात में आपकों पानी के बीच से नही निकलना होगा। धरना स्थल पर बैठे सभी ग्रामीण उनकी बात से सहमत हो गए और धरना समाप्त कर दिया...