कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। बिल्हौर इंटर कॉलेज, बिल्हौर के कक्षा 11 और 12 के व्यावसायिक वर्ग के छात्रों के नाम बोर्ड लिस्ट से डिलीट किए जाने के आरोप लगाते हुए शिक्षकों का धरना तीसरे दिन बुधवार देर शाम समाप्त हो गया। सर्दी में डटे रहे शिक्षकों ने आश्वासन के बाद धरना वापस लिया। इनका कहना था कि सर्दी के कारण यह निर्णय लिया गया है। यदि बच्चों के नाम लिस्ट में शामिल नहीं किए जाते हैं तो फिर आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में शैलेंद्र द्विवेदी, राहुल मिश्रा, प्रेमचंद्र त्रिपाठी, चित्रांशी सिंह, शैलेंद्र अवस्थी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...