कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला अस्पताल) में चल रहा आशाओं का धरना प्रदर्शन बुधवार को अलग अंदाज में देखने को मिला। यहां आशाओं ने धरना स्थल पर ढोलक बजाकर जहां गीतों को गुनगुनाया, तो वहीं जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर आशाओं का 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला अस्पताल) परिसर में धरना- प्रदर्शन चल रहा है। मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले आशाओं ने कोल्डचेन में अपना ताला जड़ दिया था। उच्चाधिकारियों से आश्वासन मिलने पर मंगलवार शाम कोल्डचेन का ताला तो खुल गया, लेकिन आशाओं का धरना -प्रदर्शन अभी भी जारी है। बुधवार को आशाओं ने धरनास्थल पर ढोलक की थाप पर जमकर गीत गुनगुनाते हुए अपना प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा रंजना दुबे, ...