अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। नए तहसील भवन में उपनिबंधक, एसडीएम व विनियमित क्षेत्र कार्यालय बनाने की मांग को लेकर सदर तहसील में पिछले 15 दिनों से चल रहा अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष और एडीएम के आश्वासन पर स्थगित हो गया। बुधवार से अधिवक्ता काम पर लौटेंगे। हालांकि, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो अधिवक्ता फिर से हड़ताल करेंगे। गौरतबल है कि सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एडवोकेट व महासचिव सतेंद्र पाल सिंह एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ता बीती 25 अगस्त से तहसील परिसर में धरने पर बैठे थे। उनकी मांग है कि गुलड़िया में बन रहे तहसील भवन में उपनिबंधक, एसडीएम व विनियमित क्षेत्र कार्यालय बनाया जाए। इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए स्थाई चैंबर्स एवं बार भवन...