भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आसानंदपुर स्थित वार्ड संख्या 14 के शिया टोली में पिछले 10 माह से लगातार सड़क, नाला व पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग अब ठगा महसूस कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व ही इन मांगों को लेकर अनशन पर बैठे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सैयद अरशद अली सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले डिप्टी मेयर से मुलाकात की। जहां उन्हें नगर आयुक्त से मिल कर अपनी मांगों को रखने को कहा गया। इसके बाद वह अपने मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। उन्हें इलाके की समस्या संबंधित आवेदन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि 10 माह पूर्व तत्कालीन नगर आयुक्त सहित वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर से उनके इलाके में उत्पन्न समस्या से अवगत कराया था। जिसके बाद उन्हें एक माह में काम में हाथ लगाने का आश्वासन मिला...