अररिया, अगस्त 20 -- आज से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन, कला बिल्ला लगा कर करेंगे काम मांगें नहीं पूरी हुई तो सात सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल अररिया, संवाददाता कथित उच्च स्तरीय आश्वासन के बाद भी बुनियादी मांगें अब तक पूरी नहीं होने से कार्यपालक सहायक राज्य सरकार से नाराज हैं। अब बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर संघ की जिला इकाई के भी चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 20 अगस्त से 22 अगस्त तक जिले के सभी कार्यपालक सहायक कला बिल्ला लगा कर काम करते हुए विरोध जताएंगे। इस बावत अररिया कॉलेज स्टेडियम में बैठक कर रणनीति तैयार की गयी। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मांगों की पूर्ति के लिए राज्य संघ द्वारा लंबे समय से सरकार से पत्राचार किया किया जा रहा है। उच्च स्तरीय आश...