नैनीताल, नवम्बर 14 -- गरमपानी, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ रामगढ़ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में चल रहा ग्रामीणों का धरना विधायक सरिता आर्य से मिले आश्वासन के बाद शुक्रवार को समाप्त हो गया। विधायक ने ग्रामीणों से फोन पर वार्ता कर, उन्हें आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य केंद्र में जल्द डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी। सिमराड़ के ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक के नेतृत्व में पिछले छह दिन से सीएचसी सुयालबाड़ी में ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मांग थी कि सीएचसी में 24 घंटे आपातकालीन सुविधा दी जाए। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने आदि की भी मांग रखी गई थी। इधर, शुक्रवार को आंदोलन खत्म कराने के लिए विधायक सरिता आर्य ने फोन के माध्यम से ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी मां...