समस्तीपुर, जून 21 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में एक परिवार ने आत्मदाह की सूचना डीएम सहित अन्य पदाधिकारी को दी थी। इसमें सरकारी भूमि पर बनी रास्ते को अवरुद्ध करने और तार से घेरकर उसमें बिजली का करंट सप्लाई की बात बताई थी। सूचना पर राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर और थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद कुरसाहा गांव पहुंचे। जहां संबंधित जमीन व रास्ते को देखते हुए आरोप की बारीकी से जांच की। आवेदक बबिता देवी ने आरओ व थानाध्यक्ष को उक्त बातो की जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी शिवकुमार राय द्वारा करकट से दलान बनाकर तार से घेर दिया है। जहां हमलोगो को घर से बाहर निकलने मे काफी दिक्कत और भय लगता है। तमाम बातों से अवगत होकर पदाधिकारियों ने महिला को समझा बुझाकार आत्मदाह कि सामूहिक घोषणा को वापस कराया। राजस्व पदाधिकारी सृष्टि सागर ने बताया कि ये सरकारी...