पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत। मंडी समिति के किसान विश्राम गृह में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की मासिक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत में जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि नौ जून के आंदोलन में डीएम को ज्ञापन दिया गया था। डीएम ने एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से संगठन में रोष है। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ निसार शाह ने कहा कि लापरवाही के चलते जनपद में धड़ल्ले से खनन हो रहा है। जिला सचिव बाल मुकुंद प्रजापति ने कहाकि डीएसओ की लापरवाही केचलते जनपद के सभी राशनकार्ड धारकों को मिट्टी मिला राशन मिल रहा है। प्रत्येक राशन कार्ड धारक के मानक के अनुरूप एक किलो कम राशन देते हैं। मीडिया प्रभारी धर्मेँद्र गुप्त...